साइबर क्राइम: पटना का छात्र हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, छह हजार लोन देेकर शातिरों ने वसूले 28 हजार

साइबर क्राइम: पटना का छात्र हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, छह हजार लोन देेकर शातिरों ने वसूले 28 हजार

PATNA: राजधानी पटना से लगातार कई साइबर क्राइम सामने आ रहे हैं। हैरानी की बात है कि ये अपराधी इतने शातिर होते जा रहे हैं कि टेक्नोलॉजी में तेज लोग भी इनके चपेट में आ जा रहे हैं। मामला राजीव नगर थाना के रोड नंबर चार का है। यहां के रहने वाले सीमांत कुमार ठगी के शिकार हो गए, जिसके बाद उन्होंने ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। 



बता दें कि पीड़ित सीमांत कंपटीशन की तैयारी करता है। सीमांत ने पुलिस को बताया कि छह हजार लोन के बाद साइबर अपराधी मुझसे 28 हजार रुपए अब तक वसूल चुका है। लेकिन इन अपराधियों का अब भी मन नहीं भरा है।



सीमांत का कहना है कि वे एक स्टूडेंट हूं और अपराधियों को देने के लिए उसके पास पैसे नहीं है। हैरानी की बात ये भी है कि इतने पैसे वसूलने के बाद भी ये अपराधी सीमांत और उसके परिजनों के साथ गाली गलौज कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम करने की भी धमकी दी जा रही है। सीमांत ने पुलिस को बताया कि साइबर शातिर और पैसे मांग रहे हैं। मेरे परिजनों को भी फोन किया जा रहा है और बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने ऐसे दस नंबरों पर एफआईआर की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।