कपिंग थेरेपी पर पटना में वर्कशॉप का आयोजन, Voraus Physio के कार्यक्रम में कई फिजियोथेरेपिस्ट शामिल हुए

कपिंग थेरेपी पर पटना में वर्कशॉप का आयोजन, Voraus Physio के कार्यक्रम में कई फिजियोथेरेपिस्ट शामिल हुए



PATNA:- कपिंग थेरेपी पर आज दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पटना के एक निजी होटल में Voraus Physio द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार और अन्य राज्यों के फिजियोथेरेपिस्ट शामिल हुए। इस मौके पर सभी प्रतिभागियों के बीच कपिंग थेरेपी में प्रयोग में आने वाली कप और ट्यूब का वितरण किया गया। इस वर्कशॉप का मुख्य उद्धेश्य कपिंग थेरेपी का प्रयोग कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाना है।


 कार्यशाला का आयोजन Voraus Physio के सचिव डॉ. ईनायतयुल्लाह पालवी एवं डॉ. तारिख अख्तर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कमल वारिस और डॉ. अकील सिद्दकी शामिल हुए। इस मौके पर Voraus Physio के सदस्यों और आयोजनकर्ताओं को सम्मानित किया गया।