CUET-UG के लिए इस दिन होगी दोबारा परीक्षा, NTA ने जारी किया शेड्यूल

CUET-UG के लिए इस दिन होगी दोबारा परीक्षा, NTA ने जारी किया शेड्यूल

DELHI: एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET-UG की परीक्षा दोबारा लेने का फैसला लिया है। एनटीए आगामी 19 जुलाई को एक हजार से अधिक उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करेगा।


एनटीए की तरफ से रविवार को जारी अधिसूचना में कहा गया कि CUET-UG 2024 परीक्षा के संबंध में 30 जून को उम्मीदवारों से मिली शिकायतों के साथ-साथ 7 से 9 जुलाई के बीच भेजी गई शिकायतों की समीक्षा की गई है। इन शिकायतों के आधार पर उम्मीदवारों को लिए 19 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी।


NTA ने बीते 7 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET-UG 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी किया था और कहा था कि परीक्षा के संचालन के बारे में अभ्यर्थियों द्वारा की गई शिकायत सही पाई जाती है तो 15 से 19 जुलाई के बीच फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी। एनटीए ने दोबारा परीक्षा का शेड्यूल तो जारी कर दिया है लेकिन इसके नतीजों के एलान पर कुछ नहीं कहा है।


परीक्षा के नतीजे जारी होने में पहले ही दो सप्ताह की देरी हो चुकी है और ना ही परीक्षा का फाइनल आंसर की ही जारी किया गया है। बता दें कि NEET और NET सहित एन्य एंट्रेंस टेस्ट में गड़बड़ी की शिकायतों के कारण CUET-UG 2024 परीक्षा के परिणाम जारी करने में देरी हुई है। 


बता दें कि जिन एक हजार अभ्यर्थियों के लिए एनटीए दोबारा परीक्षा आयोजित कर रहा है, उनमें 250 अभ्यर्थी हजारीबाग के ओएसिस पब्लिक स्कूल से हैं जो नीट पेपर लीक के लिए भी जांच के दायरे में हैं।