बिहार : CRPF जवान का मर्डर, अपराधियों ने सीने में मारी गोली, घर में मचा कोहराम

बिहार : CRPF जवान का मर्डर, अपराधियों ने सीने में मारी गोली, घर में मचा कोहराम

SASARAM : बिहार के सासाराम में CRPF जवान की गोली मारकर हया देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं जवान के परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है. 


घटना सासाराम के राजपुर थाना क्षेत्र के बलिगांव गांव की है. मृतक की पहचान 38 वर्षीय सीआरपीएफ जवान धर्मेन्द्र चौधरी के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि 9 वर्षो से देश की सेवा कर रहे थे. वर्तमान में श्रीनगर राज्य के कश्मीर में अनन्तनाग में पदस्थापित थे और छुट्टी में 8 मई को ही गांव आये थे. उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय के खेल के मैदान में अपराधियों ने छाती के दोनों तरफ गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 


इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नासरीगंज सर्किल इंस्पेक्टर दयानंद शर्मा और राजपुर थाने की पुलिस पहुंची. अपराधियों की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.