1st Bihar Published by: Updated Sun, 02 Feb 2020 10:58:05 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बेलगाम अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी ने दावा किया है कि बिहार में हर दिन औसतन 50 मर्डर की घटनाएं हो रही हैं. बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची और सड़क पर बलात्कार, लूट, गोलीबारी और बमबारी का दौर जारी है.
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार को कोई रोक नहीं सकता है जबकि सच्चाई यह है कि नीतीश कुमार ने अपराधियों के सामने सरेंडर बोल दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में कथित सुशासन राज की हकीकत सबके सामने आ चुकी है.
बिहार में इन दिनों लॉ एंड आर्डर की स्थिति ख़राब है. रविवार को भी राजधानी पटना में हथियार के बल पर लूट हुई. अरवल में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप की वारदात हुई. छपरा जिले में भी अपराधियों ने एक बिजनेसमैन को गोली मार दी. इन तमाम अपराधीक घटनाओं को रोकने में सूबे की पुलिस नाकाम साबित हो रही है.