DESK : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी छह महीने से क्रिकेट ब्रेक पर हैं. वहीं अब धौनी को लेकर टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान आया है.
रवि शास्त्री ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि धौनी वनडे क्रिकेट से जल्द संन्यास की घोषणा कर देंगे. उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि अब धौनी जिस उम्र में हैं, वे बस टी-20 फॉर्मेट खेलना जारी रखेंगे.'
बता दें कि धौनी ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल पिछले साल विश्व कप का सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से अभी तक कई बार उनके संन्यास को लेकर अटकलें लगायी जा चुकी है. हालांकि अभी तक धौनी ने खुद संन्यास को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.