कस्टडी से भागने की फिराक में थाने के थर्ड फ्लोर से कूदा, मौके पर हुई मौत; इस मामले में हुआ था अरेस्ट

कस्टडी से भागने की फिराक में थाने के थर्ड फ्लोर से कूदा, मौके पर हुई मौत; इस मामले में हुआ था अरेस्ट

PATNA : बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक साइकिल चोरी के जिस आरोपित को आम लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। यह वाक्या राजधानी पटना के राजीवनगर थाने में गुरुवार की शाम चार बजकर 56 मिनट पर हुआ। युवक का नाम शानू प्रताप है, जो रनियातालाब थाना इलाके के राजीपुर का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार भागने के क्रम में आरोपित थाने के तीसरे तल्ले से कूद गया। उसके हाथ में हथकड़ी लगी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच भेज दिया है। 


वहीं, राजीवनगर थाना इलाके के रामनगरी मोड़ के समीप साइकिल चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा था। वहां उसके साथ मारपीट हुई थी। बाद में स्थानीय लोगों ने शानू को राजीवनगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। चंदन कुमार के बयान पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे लेकर चिकित्सकीय जांच के लिये अस्पताल ले गई। फिर आरोपित को थाने लाया गया। 


उस वक्त वह अधिक नशे में था इस कारण उसे सरिस्ता में ही बैठा दिया गया। इस बीच 3 बजकर 45 मिनट पर आरोपित के सरिस्ता से भागने की खबर थानेदार को मिली। इसके बाद शानू की खोजबीन शुरू की गई तो वह थाना भवन से सटे टंकी के पास गिरा मिला। पुलिस टीम आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गई जहां इलाज के दौरान शानू ने दम तोड़ दिया। 


इसके साथ ही शानू की मां ने बताया कि जब वे थाने गई थीं तो वह ठीक था। शानू के भाई भानू प्रताप और उसकी मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं। दोनों का कहना है कि पुलिस ने शानू के साथ मारपीट की थी। शानू के मां ने बताया कि पहले वह नशे का आदि था। उसे नशा मुक्ति केंद्र में भी रखा गया था। फिलहाल वह सगुना मोड़ स्थित एक अस्पताल में नौकरी कर रहा था। वह पूर्व में पालीगंज से चोरी के मामले में जेल जा चुका था। 


उधर, इसको लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि थाने से भागने के दौरान साइकिल चोरी का आरोपित युवक तीसरे तल्ले से कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई। यह पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद है। डीएसपी विधि-व्यवस्था इसकी जांच कर रहे हैं।