AURANGABAD: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच औरंगाबाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में हुआ। इस दौरान जांच के दौरान 22 अभ्यर्थी फर्जी और अयोग्य पाये गये। जिसके बाद इन सभी की नियुक्ति पत्र को रोकने की अनुशंसा की गयी है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना ने जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद को इसकी जानकारी दी है। वही शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भी इसकी सूचना दी गयी है। साथ में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव KK पाठक को भी फर्जी अभ्यर्थियों की लिस्ट भेजी गयी है और औपबंधिक नियुक्ति पत्र को रोकने की अनुशंसा की गयी है। अनिल रजक, मंजू कुमारी, फैयाज आलम, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, अमृता कुमारी तो शिक्षक पात्रता परीक्षा ही उत्तीर्ण नहीं है। वही कईयों के पास D.El.Ed का प्रमाण पत्र ही नहीं है।