करप्शन के मामले में रोहतास के भू-अर्जन पदाधिकारी हुए निलंबित, आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला

करप्शन के मामले में रोहतास के भू-अर्जन पदाधिकारी हुए निलंबित, आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला

SASARAM: इस वक्त की बड़ी खबर रोहतास से आ रही है जहां आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में आरोपित भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता को सरकार ने सस्पेंड किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को आदेश जारी किया है। 


अब जल्द ही उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी। निगरानी विभाग ने राजेश कुमार गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला 25 नवम्बर 2021 को दर्ज किया था। जिसके बाद राजेश कुमार गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। जिसमें करोड़ों की चल और अचल संपत्ति का खुलासा हुआ था।


 इसी मामले में राज्य सरकार ने राजेश कुमार गुप्ता को अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पटना के प्रमंडलीय आयुक्त का कार्यालय होगा। साथ ही उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।