कोरोना संकट के बीच खुशखबरी; केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4 फीसदी बढ़ा, पेंशनर्स को भी मिलेगा लाभ

कोरोना संकट के बीच खुशखबरी; केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4 फीसदी बढ़ा, पेंशनर्स को भी मिलेगा लाभ

DELHI : कोरोना संकट के बीच बड़ी खुशबरी सातवें वेतन आयोग के दायरे मेंआने वाले  केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और रिटायर हो चुके पेंशनर्स के लिए हैं। केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के मद्देनजर अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा दिया है।


केन्द्र सरकार ने वार्षिक व्यक्तिगत मूल्यांकन समीक्षा (एपीएआर) को भी 30 जून तक बढ़ा दिया है। इसके साथ ही, सरकार ने अपने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) कार्ड की वैधता को भी बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2020 कर दिया है। हालांकि, इसकी वैधता 31 मार्च तक ही निर्धारित थी। सरकार के इस फैसले से देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा।


स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश के अनुसार, लॉकडाउन की स्थिति का ध्‍यान रखते हुए सीजीएचएस कार्ड की वैधता की तारीख बढ़ायी गयी है। इसके साथ ही, सरकार ने एक और सुविधा देते हुए सीजीएचएस कार्डधारकों को लॉकडाउन की अवधि के दौरान अपने नजदीकी सरकारी डिस्पेंसरी और स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में इलाज कराने सहित किसी अन्‍य कार्य के लिए जाने की भी मंजूरी दी है।