कोरोना के बाद बिहार में तेजी से फैल रहा स्‍वाइन फ्लू, बड़ी संख्या में सुअरों की मौत से दहशत

कोरोना के बाद बिहार में तेजी से फैल रहा स्‍वाइन फ्लू, बड़ी संख्या में सुअरों की मौत से दहशत

BHAGALPUR : बिहार में कोरोना वायरस के बाद अब स्वाइन फ्लू भी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. बड़ी संख्या में सुअरों की मौत से लोगों में दहशत का माहौल है. स्वाइन फ्लू के कारण सुअरों की मौत का यह सिलसिला थम नहीं रहा है. इससे स्‍थानीय लोगों में महामारी की आशंका फैल गई है. लोगों में भय के कारण दहशत फैल गया है. 


भागलपुर जिले के वार्ड नंबर 26 में बड़े पैमाने पर सुअरों की मौत हुई है. बीते दो दिनों के भीतर 78 सुअरों की मौत के कारण लोगों में स्‍वाइन फ्लू के डर का माहौल है. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि मृत सुअरों के विसरा जांच के बाद ही हो पायेगी. बता दें कि स्वाइन फ्लू सांस की एक संक्रामक बीमारी है, जो सामान्य रूप से केवल सुअरों को प्रभावित करती है. यह आमतौर पर स्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण होता है. 


भागलपुर के जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. शंभुनाथ झा के मुताबिक उन्हें 35 सुअरों के मरने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि मौत का कारण स्वाइन फीवर बताया गया है. हालांकि, बिसरा जांच की रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. इस संबंध में वार्ड पार्षद प्रीति शेखर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि वार्ड 26 और आसपास के क्षेत्रों में अब तक 90 सुअरों की मौत हो गई है. पशुपालन विभाग की टीम ने प्रभावित वार्ड का दौरा किया है.