कोरोना क्राइसिस : 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद, नहीं चलेगी 5वीं तक की क्लास

कोरोना क्राइसिस : 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद, नहीं चलेगी 5वीं तक की क्लास

DELHI : कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. सरकार में फैसला किया है कि पांचवी तक के बच्चों का स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सरकार का यह फैसला सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा. 


इसके अलावा दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से सतर्कता को लेकर दिल्ली के सरकारी कार्यालयों और अन्य जगहों पर बायोमैट्रिक अटेंडेंस पर फिलहाल रोक लगा दी है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बायोमैट्रिक अटेंडेंस का इस्तेमाल फिलहाल वर्जित रहेगा.

दुनियाभर में कोरोना जिस तरह से एक से दूसरे शख्स तक पहुंचा. अब ऐसा ही कुछ भारत में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली में जिस शख्स को कोरोना वायरस था, अब उसकी वजह से नोएडा और आगरा में इसके होने का संशय बना हुआ है. हालांकि, पीएम मोदी ने इसपर कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी से भी मीटिंग की थी.