कोरोना वायरस से देश में पहले डॉक्टर की मौत, पूरे प्रदेश में मचा हड़कंप

कोरोना वायरस से देश में पहले डॉक्टर की मौत, पूरे प्रदेश में मचा हड़कंप

DESK :  देश भर में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन इसके बाद भी संकमण तेजी से फैल रहा है. देश में मरने वालों का आंकड़ा 166 पहुंच गया है. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या  5 हजार 734 हो चुकी है.

इसा बीच कोरोना का एपीसेंटर बन चुके मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए एक डॉक्टर की मौत हो गई है. देश भर में डॉक्टर की मौत का पहला मामला सामने आया है. जिसके बाद से  पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. 


CMHO ने डॉक्टर के मौत की पुष्टि कर दी है. डॉक्टर का नाम शत्रुध्न पंजाबी बताया जा रहा है. ये पिछले हफ्ते ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं गुरुवार की इनकी मौत हो गई. बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 22 हो गई है, वहीं अबतक 299 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.