कोरोना वायरस की चपेट में आई ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, अस्पताल में भर्ती

कोरोना वायरस की चपेट में आई ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, अस्पताल में भर्ती

DESK : हॉलीवुड में कोरोना के संक्रमण से कई स्टार के मौत के बाद अब बॉलीवुड में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. शाहरूख खान के करीबी दोस्त और जाने-माने फिल्म निर्माता करीम मोरानी की दूसरी बेटी और  बॉलीवुड एक्ट्रेस जोया मोरानी भी कोरना पॉजिटिव पाईं गयी हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


जोया मोरानी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और उन्होंने 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'ऑल्वेज कभी कभी' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. बता दें कि करीम मोरानी की छोटी बेटी शज़ा मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाईं गयी हैं. पहले जोया के टेस्ट रिपोर्ट में नेगटिव पाया गया था और उनकी बहन कोरोना पॉजिटिव पाईं गईं थी. जिसके बाद दुबारा जोया का टेस्ट किया गया जिसमें वे भी कोरोना पॉजिटिव मिलीं.  

दोनों को आइसोलेशन और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. बताया जा रहा है कि शजा मार्च के शुरुआत में श्रीलंका से लौटीं थीं. वहीं जोया बीच मार्च में राजस्थान से लौटीं थीं. जोया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2007 में फिल्म 'ओम शांति ओम' और बाद में 'हल्ला बोल' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी.