DESK: कोरोना वायरस के मरीज जयपुर में मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जब जांच किया गया तो इटली के पर्यटक एंड्री कार्ली और उनकी पत्नी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिली. इसके बाद तो हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया.
24 घंटे में खाली हो गया हॉस्पिटल
बताया जा रहा है कि राजस्थान के जयपुर में एमएमएस अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में 9 संदिग्धों मरीजों को मंगलवार की रात को आरयूएचएस में शिफ्ट कर दिया गया. इसकी सूचना मिलने के बाद मरीज में डर हो गया. 24 घंटे के अंदर सभी मरीज हॉस्पिटल से छुट्टी कराकर चले गए.
ओपीडी में आने वाली मरीजों की संख्या भी हुई कम
बताया जा रहा है कि 10 फ्लोर के हॉस्पिटल में सैकड़ों मरीज थे, लेकिन कोरोना के डर से हॉस्पिटल को छोड़ दिए. यही नहीं यहां पर ड्यूटी करने वाले कर्मी भी डर रहे हैं. ड्यूटी करने वाले स्टाफ के परिजन कॉल कर घर बुला रहे हैं. रोजाना ओपीडी में करीब 400 से 500 मरीजों की आते थे, लेकिन अब 30-40 की संख्या में ही मरीज आ रहे हैं. वह भी डरे हुए हैं.