कोरोना संकट : पटना में सैनिटाइजर और मास्क की हुई रिकॉर्ड बिक्री, दिल्ली में कम पड़ गया स्टॉक

कोरोना संकट : पटना में सैनिटाइजर और मास्क की हुई रिकॉर्ड बिक्री, दिल्ली में कम पड़ गया स्टॉक

PATNA : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते दायरे को देखते हुए लोग सतर्कता बरत रहे हैं. इस लिहाज से लोग हैंड सैनिटाइजर और मास्क धड़ल्ले से खरीद रहे हैं. बुधवार को पटना में हैंड सैनिटाइजर और मास्क की रिकॉर्ड बिक्री हुई. पटना में दवा और सर्जिकल प्रोडक्ट के कारोबार से जुड़े लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि अचानक से राजधानी में हैंड सैनिटाइजर और मास्क की खपत बढ़ी है. लोग दुकानों पर अच्छी क्वालिटी का मास्क खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं और हर साइज के हैंड सैनिटाइजर की डिमांड भी बढ़ी है.

पिछले 3 दिनों के अंदर कोरोना वायरस के आंकड़े देश में जिस तरह बड़े हैं उसके बाद सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई. कोरोना वायरस को लेकर सचेत लोग अब हैंड सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग हर हाल में करना चाहते हैं. दिल्ली में हैंड सैनिटाइजर और मास्क का स्टॉक तेजी से खत्म हो रहा है. बताया जा रहा है की स्टॉक की कमी को देखते हुए मेडिकल स्टोर्स ने इसकी कीमतें भी बढ़ाई हैं. जो सैनिटाइजर पहले 150 रुपए का मिलता था वह दिल्ली में अब 250 रुपए का बिक रहा है.

कोरोना वायरस से बचने के लिए डॉक्टर जो सलाह दे रहे हैं उनमें बार-बार हाथ साफ करने और मास्क का उपयोग करने को कहा गया है. इसी को देखते हुए इन दोनों प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ी है.