PATNA : कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर विपक्ष को टीकाकरण अभियान पर आड़े हाथों लिया है। सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विपक्ष इतना निगेटिव हो चुका है कि उसे कुछ भी पॉजिटिव नजर नहीं आता।
पॉलीटिशियन सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी को जैसे सेना की सर्जिकल स्ट्राइक अच्छी नहीं लगी, धारा 370 का खत्म होना बुरा लगा, चीन से सीमा विवाद में लद्दाख की सीमा पर खड़े होकर प्रधानमंत्री मोदी का पड़ोसी देशों को दो-टूक संदेश देना और देश की रक्षा-विदेश नीति की साझा सफलता पर गर्व नहीं हुआ, उसी तरह वे देश में कोरोना वैक्सीन बनने से लेकर सबसे तेज टीकाकरण होने तक नकारात्मकता के नायक बने रहे।
सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विपक्ष के असहयोग के बावजूद भारत ने शनिवार की शाम तक 32 करोड़ 11 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन देकर सबसे तेज टीकाकरण का एक और रिकार्ड बनाया। भारतीयों को मिले मुफ्त टीके की यह डोज ब्रिटेन की आबादी (6.8 करोड़) से पांच गुना, जर्मनी की आबादी (8.1 करोड़) से चार गुना ज्यादा और अमेरिका की कुल आबादी के बराबर है।
यह उपलब्धि तब है, जब कांग्रेस, राजद, सपा सहित कई दल टीकाकरण में बाधा डालने के लिए वैक्सीन को लेकर तरह-तरह के भ्रम फैलाते रहे।