कोरोना अपडेट : देश में 5700 सौ से ज्यादा पॉजिटिव केस, 166 लोगों की गई जान

कोरोना अपडेट : देश में 5700 सौ से ज्यादा पॉजिटिव केस, 166 लोगों की गई जान

DELHI : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है. भारत सरकार की तरफ से की जाने वाली अधिकारिक ब्रीफिंग में बताया गया है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की तादाद 5734 हो गई है, जबकि 166 लोगों की जान कोरोना ने ली है. देश के अंदर अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 473 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. यहां अब तक 1135 केस पोजिटिव पाए जा चुके हैं. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से होने वाली अधिकारी के प्रेस ब्रीफिंग में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि सरकार कोरोना संकट से निपटने के लिए अपने स्कूल को और आगे मजबूती के साथ बढ़ा रही है. राज्यों के साथ तालमेल बैठाकर सरकार नियंत्रण की दिशा में आगे बढ़ रही है. कोरोना से मुकाबले में रेलवे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. रेलवे की तरफ से अब तक 2500 से ज्यादा डॉक्टर तैनात किए गए हैं, जबकि 88000 आइसोलेशन वार्ड रेलवे ने बनाए हैं. 5000 रेल कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा रहा है.  


सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि देश में 20 कंपनियों को PPE किट बनाने का जिम्मा दिया गया है. हालांकि सरकार ने यह कहा है कि PPE की जरूरत आम लोगों को नहीं है. आम लोगों को हैंड ग्लोब्स और N95 मस्क की ही ज्यादा आवश्यकता होती है. इसलिए लोगों को घबराना नहीं चाहिए. सरकार ने कहा है कि अफवाहों और गैरजरूरी खबरों पर ध्यान ना दें. सरकार की तरफ से जो जानकारी और सूचनाएं दी जा रही है. उस पर ही भरोसा रखें भरकर कहा है कि PPE किट और वेंटिलेटर की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. आगे इससे और क्षमता तक ले जाया जायेगा.