कोरोना अपडेट : देश में 6500 के करीब मामले, 24 घंटे में 33 लोगों की जा चुकी है जान

कोरोना अपडेट : देश में 6500 के करीब मामले, 24 घंटे में 33 लोगों की जा चुकी है जान

DELHI : देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद लगभग 6500 पहुंच चुकी है और 199 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है। पिछले 24 घंटे में 33 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। 


कोरोना वायरस की वजह से असम में पहली मौत की खबर सामने आई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के जो मामले सामने आए हैं उनमें मरकज से जुड़े 430 लोग शामिल हैं। हालांकि देश में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित 504 लोग ठीक भी हो चुके हैं। असम में 65 साल के एक शख्स ने कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ दिया। सिलचर मेडिकल हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि वह सऊदी अरब से लौटा था और उसके बाद कोरोना संक्रमित पाया गया था।


देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अभी भी महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 1364 केस पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 98 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहां 834 के सामने आए हैं।  दिल्ली में 720, तेलंगाना में 471, राजस्थान में 463, मध्यप्रदेश में 411, उत्तर प्रदेश में 410, आंध्र प्रदेश में 363, केरल में 357, गुजरात में 262 कर्नाटक में 197, जम्मू कश्मीर में 184, हरियाणा में 170, पंजाब में 130, पश्चिम बंगाल में 103, बिहार में उड़ीसा में 44, झारखंड में 35, असम में 29, हिमाचल प्रदेश में 28, चंडीगढ़ में 18, छत्तीसगढ़ में 18, लद्दाख में 14, झारखंड में 13, अंडमान निकोबार में 11, गोवा में 7, पांडिचेरी में 5, मणिपुर में 2, और अरुणाचल प्रदेश दादर नागर हवेली मिजोरम और त्रिपुरा में एक-एक मामले सामने आए हैं।