DARBHANGA: कोरोना संकट के बीच देश अफवाहों का बाजार गर्म है. दिल्ली में कोरोना से दो युवकों की मौत हो गई. इस मौत का जिम्मेवार परिजनों ने एक महिला को माना और दरभंगा में पिटाई की है. घायल महिला को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दिल्ली में एक ही गांव के दो युवको की एक महीना पूर्व कोरोना से हुई मौत पर महिला द्वारा कोरोना से मारने का आरोप लगा महिला को डायन बता सरेआम बाल घसीट कर पीटा गया. साथ ही मैला भी पिलाया गया. जिसकी प्रथामिकी सिंहवाड़ा थाना में दर्ज की गई है. यह मामला दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र का है,
सैकड़ों ग्रामीणों ने किया एक साथ हमला
पीड़िता के पति ने आरोप लगाया है की उनकी 55 साल की पत्नी पार्वती देवी 9 जून की शाम खेत में मूंग तोड़ रही थी. इसी दौरान सैकड़ों की तादाद में लोग हो हल्ला करते हुए पहुंच गए और पीड़िता का बाल पकड़कर खींचने लगे और जबरन कई बार मैला पिलाया गया और महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए दिल्ली में रह रहे गांव के दो लड़कों को कोरोना के जादू टोना से मारने का आरोप लगा रहे थे.
गांव के भगाने की दी धमकी
मारपीट की घटना में पीड़ित महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई जिसके बाद महिला को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. महिला ने बताया कि गांव के ही सागर यादव ने अपने पूरे परिवार और सैकड़ों लोगों के साथ एक साथ हमला करते हुए बोला तुमने मेरे बेटे को कोरोना से मारा है और मेरे साथ मारपीट कर मैला पिलाया ओर गांव छोड़ देने के लिए बोला.
पुलिस जांच में जुटी
इस मामले पर सदर डीएसपी ने बताया कि सिंहवाड़ा थाना में एक कांड दर्ज किया गया है. जिसमे ये बात सामने आई है कि जो अभियुक्त है उसका एक बेटा बीमारी से दिल्ली में मर गया तो किसी भगत ने कहा कि महिला ने कुछ कर दिया है. जिससे उसका एक बेटा मर गया दूसरा बेटा बीमार है. इसी पर महिला को मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है.