1st Bihar Published by: Updated Mon, 07 Sep 2020 02:13:30 PM IST
- फ़ोटो
DESK: आईएएस अधिकारी की कोरोना से मौत हो गई है. वह दोबारा कोरोना पॉजिटिव हुए थे. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने के बाद आईएएस सुशील कुमार को 27 अगस्त में लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. यहां पर उन्हें कोविड हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था. हालत बिगड़ने पर सुशील कुमार को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. लेकिन आज इलाज के दौरान मौत हो गई.
विशेष सचिव के पद पर थे तैनात
आईएएस सुशील कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी थे. 52 साल के मौर्य कोरोना दोबारा कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसके बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वर्तमान में उनकी तैनाती भाषा विभाग में विशेष सचिव के पद पर थी. वह बस्ती, जौनपुर समेत कई जिलों में डीएम रह चुके थे.परिवार में दो बच्चे और पत्नी हैं.
कई जिलों में रह चुके हैं डीएम
सुशील कुमार मौर्य के 2016 बैच के आईएएस अधिकारी थे. यूपी के कई जिलों डीएम का पद संभाल चुके थे. उनके निधन पर कई अधिकारी और नेताओं ने शोक जताया है.