कोरोना से रेल राज्यमंत्री का निधन, इलाज के दौरान एम्स में ली आखिरी सांस

कोरोना से रेल राज्यमंत्री का निधन, इलाज के दौरान एम्स में ली आखिरी सांस

DELHI :  कोरोना संक्रमण से जूझ रहे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन हो गया है, सुरेश अंगड़ी को इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस खबर से उनके परिवार के साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में भारी शोक है.


केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, ''सुरेश अंगड़ी एक असाधारण कार्यकर्ता थे, जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. वह एक समर्पित सांसद और प्रभावी मंत्री थे. उनका निधन दुखद है. इस दुख की घड़ी में परिवार और दोस्तों के साथ हूं. ओम् शांति.''  


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि सुरेश अंगड़ी लोकप्रिय राजनेता थे और 2004 से वर्तमान  समय तक लगातार लोकसभा के सद्स्य रहे. उनका रेलवे मंत्रालय का कार्यकाल भी शानदार रहा. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.



आपको बता दें कि 11 सितंबर को सुरेश अंगड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस बात की जानकारी खुद सुरेश अंगड़ी ने ट्वीट करके दी थी. उन्होंने ट्वीट करके लिखा था, आज मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. फिलहाल मैं अच्छा हूं, डॉक्टरों ने जो सलाह दी है, उसका पालन कर रहा हूं. इसके साथ ही सुरेश अघाड़ी ने अपील की है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिन में उनके संपर्क में आए हैं वह लोग अपने स्वास्थ का खयाल रखें और किसी भी तरह के लक्षण उनके अंदर आते हैं तो अपना टेस्ट करा लें.