DESK : देश में कोरोना की रफ़्तार बेकाबू होती जा रही है. नए संक्रमितों के मिलने के मामले में भारत ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को पूरे देश में 4.14 लाख संक्रमितों की पहचान हुई. नए केस का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 3,920 मरीजों ने इस महामारी से जान गंवाई. हालांकि, राहत की बात यह रही कि 3.28 लाख मरीज ठीक भी हो गए.
गौरतलब है कि बीते सात दिन में यह तीसरी बार है जब 4 लाख से ज्यादा मरीज मिले. इससे पहले 30 अप्रैल को 4.02 लाख और 5 मई को 4.12 लाख मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. एक्टिव केस की संख्या भी चिंता बढ़ा रही है. इसमें बीते 24 घंटे में 81,663 की बढ़ोतरी हुई है. अभी 36.44 लाख संक्रमितों का इलाज चल रहा है. बीते 7 दिन के अंदर ही इसमें 3.80 लाख की बढ़ोतरी हुई है. कुल एक्टिव केसों में 27 लाख सिर्फ 10 राज्यों के हैं.
इधर बिहार में भी कोरोना से हाहाकार मचा है. राजधानी पटना की स्थिति सबसे भयावह है. गुरूवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 15 हजार 126 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 3 हजार 665 नए मामले सामने आये हैं. बताया जा रहा है कि एक दिन में 1 लाख 5 हजार 24 लोगों की जांच की गई.
राजधानी पटना में मिले 3 हजार 665 नए मरीजों के अलावा भागलपुर में 503, गया में 752, मुजफ्फरपुर में 736, नालन्दा में 535 और पश्चिमी चंपारण में 533 नए संक्रमित मिले. साथ ही अररिया में 251, अरवल में 195, औरंगाबाद में 399, बांका में 125, बेगूसराय में 490, भोजपुर में 172, बक्सर में 269, दरभंगा में 176, पूर्वी चंपारण में 236,गोपालगंज में 315, जमूई में 376, जहानाबाद में 150 और कटिहार में 326 मरीजों की पहचान की गई.
वहीं, खगड़िया में 209, किशनगंज में 124,लखीसराय में 108, मधेपुरा में 233, मधुबनी में 409,मुंगेर में 448, नवादा में 229, पूर्णिया में 375, रोहतास में 156, सहरसा में 360, समस्तीपुर में 422, सारण में 441, शेखपुरा में 155, शिवहर में 109, सीतामढ़ी में 141, सीवान में 277, सुपौल में 300 और वैशाली में 307 नए कोरोना मरीज मिले.