DESK: रेलवे कर्मचारी यूनियनों की पिछले एक वर्ष से चली आ रही मांग को रेलवे ने पूरी कर दी है। पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन समेत अन्य रेल यूनियन की ओर से पिछले साल कोरोना की पहली लहर में ही कोरोना से पीड़ित रेल कर्मियों के लिए स्पेशल छुट्टी की मांग की गई थी। जिसे रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय से भी पत्र जारी किया जा चुका है।
रेल मुख्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार पूर्व मध्य रेल के सभी 5 रेल मंडल में कोरोना से संक्रमित रेल कर्मचारियों को 30 दिनों का स्पेशल लीव मिलेगा। जो पहले मिलने वाली छुट्टियों से अतिरिक्त होगा। यह स्पेशल लीव एक अप्रैल 2021 से मान्य होगा। आपकों बता दें कि पूर्व मध्य रेल के मुख्य कार्मिक अधिकारी एस.सी. श्रीवास्तव ने इस संबंध में 6 मई को सभी डिवीजन और विभागों को पत्र भी जारी किया है।