कोरोना से रेलवे इंजीनियर की मौत, इलाज के दौरान भाग गए थे हॉस्पिटल से

कोरोना से रेलवे इंजीनियर की मौत, इलाज के दौरान भाग गए थे हॉस्पिटल से

PATNA: कोरोना से पटना जंक्शन पर तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर की मौत हो गई है. सबसे हैरान करने वाली बात सामने आई है कि इस मौत के पीछे बड़ी लापरवाही हुई है. इससे पहले जब इंजीनियर की तबीयत खराब हुई तो उससे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह हॉस्पिटल से भाग गए थे. 

जब आठ जुलाई को तबीयत अधिक खराब हुई तो परिजनों ने पीएमसीएच  भर्ती कराया. कोरोना जांच रिपोर्ट शुक्रवार को मिली. जिसके बाद शनिवार को मौत हो गई है. कोरोना पीड़ित सीनियर सेक्शन इंजीनियर धनराज राम ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना मंडल के अध्यक्ष थे. 

दानापुर हॉस्पिटल से भागे थे

बताया जा रहा है कि पिछले महीने भी उनकी तबीयत खराब हुई थी. उसके बाद परिजनों ने दानापुर रेल मंडल अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन वह इलाज के दौरान हॉस्पिटल से भागकर अपने घर आ गए थे. जिससे सही से उनका इलाज नहीं हो पाया. उनका पूरा परिवार राजेंद्र नगर रेलवे कॉलोनी में रहता है. जिसके बाद अब हड़कंप मच गया है. पूर्व मध्य रेलवे के करीब 40 से अधिक रेल कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.