1st Bihar Published by: Updated Tue, 27 Apr 2021 08:54:47 PM IST
- फ़ोटो
DESK : देश भर में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस वक्त एक बड़ी खबर गुजरात से सामने आ रही है. कोरोना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाची नर्मदाबेन मोदी की मौत हो गई है. नर्मदाबेन मोदी लगभग 10 दिन से अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती थीं. जहां उन्होंने मंगलवार कोआखिरी सांस ली.
पीएम नरेंद्र मोदी की चाची नर्मदाबेन मोदी की मौत के बाद उनेक घर में गमगीन माहौल है. बताया जा रहा है कि नर्मदाबेन मोदी लगभग 80 साल की थीं. प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने नर्मदाबेन मोदी की मौत को लेकर जानकारी दी कि "कोरोना वायरस संक्रमण से तबियत बिगड़ने पर हमारी चाची नर्मदाबेन को करीब दस दिन पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था."

प्रह्लाद मोदी ने मीडिया को आगे बताया कि "उन्होंने आज अस्पताल में अंतिम सांस ली.'' उन्होंने कहा कि उनकी चाची के पति जगजीवनदास, प्रधानमंत्री के पिता दामोदरदास के भाई थे और उनकी कई साल पहले मृत्यु हो गई थी."
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर फैली हुई है, जो खतरनाक तरीके से संक्रमण फैला रही है. पीएम मोदी की चाची नर्मदाबेन मोदी की मौत से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला की भी कोरोना से मौत की खबर सामने आई. गुजरात में पिछले 24 घंटे में 14352 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान 7,803 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.