कोरोना से मरने वाले की ज्वेलरी और मोबाइल चोरी, हॉस्पिटल के दो कर्मी गिरफ्तार

कोरोना से मरने वाले की ज्वेलरी और मोबाइल चोरी, हॉस्पिटल के दो कर्मी गिरफ्तार

DESK : कोरोना वायरस के खिलाफ दुनियाभर में जारी लड़ाई के बीच गुजरात से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अहमदाबाद स्थित सिविल हॉस्पिटल में कोरोना का इलाज कराने वाले जिन लोगों की मौत हुई उनमें से कुछ के ज्वेलरी, मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी हो गए। मृतकों के परिजनों ने जब सामान चोरी होने का आरोप लगाया तब आखिरकार सरकार की नींद टूटी है। 


गुजरात में कोरोना वायरस के कारण अब तक 800 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और इसी बीच अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल से मृतकों के सामान चोरी होने की खबर ने गुजरात सरकार के चेहरे पर दाग लगा दिया। दरअसल अमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से जिन मरीजों की मौत हुई उनमें से कुछ परिजनों ने दावा किया कि उनके रिश्तेदारों के गहने, मोबाइल और कपड़े अस्पताल परिसर से चोरी हो गए। पुलिस ने इस शिकायत के बाद जांच शुरू की तब हकीकत सामने आ गई। सिविल हॉस्पिटल के दो कर्मचारियों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है। 


बताया जा रहा है कि पुलिस ने चोरी के मामले में जिन दो अस्पताल कर्मियों को गिरफ्तार किया है वह दोनों संविदा पर काम करने वाले हैं। पुलिस को चोरी के इस मामले में इन दोनों अस्पताल कर्मियों के ऊपर शक था जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई है।