MUZAFFARPUR : बिहार में बेकाबू होते जा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच भारतीय सेना मदद के लिए आगे आयी है. रक्षा मंत्रालय के डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑरगेनाइजेशन DRDO ने बिहार के मुजफ्फरपुर में 500 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनाने का फैसला लिया है. DRDO की टीम आज मुजफ्फरपुर पहुंच गयी है.
मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि DRDO की दो सदस्यीय टीम ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया है. मुजफ्फरपुर में दिल्ली की तर्ज पर कोविड-19 का 500 बेड वाला आधुनिक अस्पताल बनेगा. ये अस्थायी होगा लेकिन इसमें कोरोना से पीडित मरीजों की इलाज के लिए तमाम आधुनिक सुविधायें होंगी. इस अस्पताल में मुजफ्फरपुर के साथ साथ आस-पास के जिलों के मरीजों को चिकित्सा की सुविधा मिलेगी.
डीआरडीओ की टीम ने मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ आज जगहों का निरीक्षण किया जहां ये अस्पताल खोला जा सकता है. DRDO ने चक्कर मैदान, एमआईटी परिसर, पताही एयरपोर्ट और झपहा के सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण किया है. मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने ये जानकारी दी है.
मुजफ्फरपुर के डीएम ने बताया कि DRDO की टीम अस्पताल बनाने के लिए जगह तय कर रही है. जैसे ही स्थान तय होगा वैसे ही काम शुरू हो जायेगा. उम्मीद है कि अगले 15 दिनों में ये अस्पताल चालू हो जायेगा. DRDO का ये अस्पताल आधुनिक सुविधाओं के लैस होगा. अस्पताल के 500 बेड में से 150 बेड वेंटीलेटर से युक्त होंगे. जहां कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से बीमार मरीजों का भी इलाज संभव होगा.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सूबे में अब तक 38919 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है. बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण 249 लोगों की जान जा चुकी है.