कोरोना से गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेटरी की मौत, एम्स के बाहर तड़पने का वीडियो हुआ था वायरल

कोरोना से गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेटरी की मौत, एम्स के बाहर तड़पने का वीडियो हुआ था वायरल

PATNA :  बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. कोरोना से गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेटरी की मौत हो गई है. पटना एम्स में उनकी मौत हुई है. हाल ही में एम्स के बाहर तड़पते हुए इनका एक वीडियो वायरल हुआ था.


आम आदमी के बाद मंत्री और अधिकारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को संक्रमण हो गया है. बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सिर्फ एक हफ्ते के अंदर राज्य में 5 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि 7 दिन में ही 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेटरी भी शामिल हैं. मंगलवार को गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेटरी उमेश रजक और पीएमसीएच के डॉक्टर एनके सिंह की मौत कोरोना से हो गई.


बिहार में यह पहला केस है कि राज्य के अंदर सचिव स्तर के अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को संक्रमण हो गया है. आमिर सुबहानी ने सोमवार को अपनी जांच कराई थी. उनमें कोरोना के ज्यादा लक्षण नहीं हैं. वे अगले कुछ दिनों तक अपने घर में ही होम क्वारैंटाइन रहेंगे.



आपको बता दें कि बिहार में मंगलवार को कोरोना के 1432 नए मरीज मिले. एक दिन में मरीजों की यह सबसे अधिक संख्या है. पटना के 162 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114 और नालंदा में 107 संक्रमित मिले हैं. नवादा के 92, भागलपुर के 61, पश्चिम चंपारण के 58, सीवान के 55, मुजफ्फरपुर के 54 और गया के 50 लोगों को कोरोना हो गया है. मुंगेर में 48, भोजपुर में 45, खगड़िया में 43, सारण में 37, मधुबनी में 35, लखीसराय में 33 और जमुई में 31 नए मरीज मिले हैं.


रोहतास के 27, बक्सर के 26, गोपालगंज व समस्तीपुर के 22-22, सुपौल के 20, कटिहार के 18, जहानाबाद के 17, अररिया और दरभंगा के 15-15, औरंगाबाद तथा मधेपुरा के 12-12, वैशाली के 11, बांका, कैमूर, किशनगंज और सहरसा के 10-10 लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ है. अरवल में 7, पूर्णिया और शेखपुरा में 6-6, सीतामढ़ी में 5 और  शिवहर में 2 नए मरीज मिले हैं.