तेजी से बढ़ा मौत का आंकड़ा : कोरोना से एक दिन में 3 हजार से भी ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, रिकॉर्ड 3.60 लाख नए मरीज मिले

तेजी से बढ़ा मौत का आंकड़ा : कोरोना से एक दिन में 3 हजार से भी ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, रिकॉर्ड 3.60 लाख नए मरीज मिले

DESK : भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है. हर दिन रिकॉर्ड तीन लाख से ज्यादा मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. इतना ही नहीं अब तो कोरोना से मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे की अगर बात करें तो 3 हजार से अधिक संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ ही अबतक 2 से ज्यादा की लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में कुल 3.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए. जबकि 3293 लोगों की मौत हुई है. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर  29,78,709  हो गई है. भारत में पिछले एक साल से कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में जब से दूसरी लहर ने अपना असर दिखाना शुरू किया है, ये बेकाबू हो चला है. 


वहीं, दुनिया में कोरोना के कारण हुई कुल मौतों के मामले में अब भारत चौथे नंबर पर आ गया है. सबसे अधिक मौतें अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको में हुई हैं, उसके बाद भारत का नंबर आता है.ऐसे तो भारत के हर राज्य से ही चिंता बढ़ाने वाली खबरें आ रही हैं. लेकिन महाराष्ट्र, यूपी और दिल्ली का हाल सबसे बुरा है. महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के नए केसों की संख्या 60 हजार के पार ही आ रही है, जबकि बीते दिन तो राज्य में एक दिन में करीब 900 मौतें दर्ज की गई.