कोरोना से कांग्रेस विधायक की मौत,एक महीना हुए थे संक्रमित

कोरोना से कांग्रेस विधायक की मौत,एक महीना हुए थे संक्रमित

DESK : कोरोना का कहर देशभर में अभी भी जारी है. हर दिन सैंकड़ों की संख्या में कोरोना से लोगों की मौत हो रही है. मंगलवार को राजस्थान के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैलाश त्रिवेदी की कोरोना से मौत हो गई. 

कैलाश त्रिवेदी ने आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. कैलाश त्रिवेदी एक महीने पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें भीलवाड़ा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हालत खराब होने के बाद उन्हें पांच दिन पहले गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किए गए थे, जहां मंगलवार की उनकी मौत हो गई. 

कैलाश त्रिवेदी  पहली बार 2003 मे विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे. जिसके बाद से वो लगातार राजनीति में सक्रिए थे. कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है. कैलश त्रिवेदी के निधन पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने शोक व्यक्त किया है.