कोरोना से बचाव के बीच LJP मनाएगी स्थापना दिवस समारोह, चिराग का लिखा शपथ पत्र पढ़ेंगे नेता-कार्यकर्ता

1st Bihar Published by: Updated Wed, 25 Nov 2020 02:02:42 PM IST

कोरोना से बचाव के बीच LJP मनाएगी स्थापना दिवस समारोह, चिराग का लिखा शपथ पत्र पढ़ेंगे नेता-कार्यकर्ता

- फ़ोटो

DESK : कोरोना से बचाव के बीच LJP स्थापना दिवस समारोह मनाएगी. देश भर में स्थापना दिवस मनाने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के  प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने पत्र लिख कर निर्देश जारी किया है. 

पत्र में यह बताया गया है कि  कोरोनो से बचाव के साथ देश भर के सभी ज़िले व विधानसभा स्तर पर नेता और कार्यकर्ता पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मनाएंगे. इस आयोजन में कोरोना से जुड़ी सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.  

आयोजन के दौरान चिराग का लिखा शपथपत्र नेता और कार्यकर्ता पढ़ेगे.  संस्थापक के बेदाग़ 51 साल के कार्यों के साथ कोरोना काल में जान की परवाह किए बगैर कैसे गरीबों के पेट तक राशन जाए उसकी व्यवस्था को याद कर स्थापना दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी.