कोरोना संक्रमितों के ठीक होने में गुजरात से आगे है बिहार, जानें दूसरे राज्यों का हाल

कोरोना संक्रमितों के ठीक होने में गुजरात से आगे है बिहार, जानें दूसरे राज्यों का हाल

PATNA : बिहार में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमितों के मिलने वाली संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अबतक संक्रमितों की संख्या 19 हजार के पास पहुंच गई है. 

लेकिन इन सब के बीच बिहार के लोगों के लिए राहत की खबर है, बिहार कोरोना संक्रमितों के सबसे अधिक स्वस्थ होने वाले दस प्रमुख राज्यों में शामिल है. राज्य में कोरोना संक्रमितों मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अब तक बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की रेट 71 फीसदी है. लद्दाख में 85 फीसदी संक्रमित मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.

कोरोना के संक्रमण के प्रभाव से मुक्त होने वाले राज्यों में शामिल दिल्ली में 80 फीसदी संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, इसके साथ ही दिल्ली ने कोरोना पर कंट्रोल कर लिया है. वहीं छत्तीसगढ़ में 77.68 फीसदी, राजस्थान में 74.22 फीसदी, मध्यप्रदेश में 73.03 फीसदी स्वस्थ होने की रेट है. तो गुजरात में 69.97 फीसदी, ओडिशा में 66.69 फीसदी ही मरीज स्वस्थ्य हुए हैं.