कोरोना संकट पर पीएम मोदी की अहम बैठक, कैबिनेट मंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग जारी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 30 Apr 2021 12:04:07 PM IST

कोरोना संकट पर पीएम मोदी की अहम बैठक, कैबिनेट मंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग जारी

- फ़ोटो

DESK: देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की दूसरी लहर से कई लोगों की जानें जा रही है वही कई लोग इस महामारी से संक्रमित हो रहे है। कोरोना को लेकर स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी आज अहम बैठक कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की जा रही है। जिसमें कोरोना को लेकर ताजा हालात पर चर्चा हो रही है। देश में लगातार साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं। इसे लेकर दस राज्यों में हालात खराब हैं। ऐसे में केंद्र सरकार कुछ और अहम कदम उठा सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ भी कई बैठकें कर चुके हैं।