कोरोना संकट में मंदी से उबरने के अमीरों से टैक्स वसूली, राजस्व अधिकारियों की सलाह पर सरकार नाराज़

कोरोना संकट में मंदी से उबरने के अमीरों से टैक्स वसूली, राजस्व अधिकारियों की सलाह पर सरकार नाराज़

DELHI : राजस्व सेवा संघ ( आईआरएसए) के 51 अफसरों ने अमीरों पर इन्कम टैक्स बढ़ाने की सिफारिश की है। ताकि लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारा जा सके। रिपोर्ट के सार्वजनिक होने पर केन्द्र सरकार ने नाराजगी जाहिर की है। सरकार ने कोरोना सेस से किनारा कर लिया है। 


आईआरएसए की 'फोर्स 1.0' नाम की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक करोड़ रूपया से ज्यादा आमदनी वालों पर टैक्स 30फीसदी से बढ़ा कर 40 फीसदी कर दिया जाए या इसकी जगह 5 करोड़ से ज्यादा संपत्ति वालों पर वेल्थ टैक्स लगाया जाए। वहीं 10 लाख रुपया से अधिक आमदनी वालों पर 4 फीसदी नव टाइम कोरोना सेस लिया जाए।


रिपोर्ट के सार्वजनिक होने पर सीबीडीटी ने कहा है कि आईआरएसए से रिपोर्ट मांगी ही नहीं थी। अफसरों का सार्वजनिक तौर पर सुझाव देना अनुशासनहीनता है।इसकी जांच होगी। यह रिपोर्ट पूरे संघ की ओर से नहीं बनायी गयी है।