PATNA: बारिश का असर अब बिहार की नदियों पर दिखने लगा है. बिहार और यूपी में हुए बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. पटना में गांधी घाट और दीघा घाट पर 35 सेमी जलस्तर बढ़ा हुआ है.
बिहार की कई और नदियां भी उफान पर
गंगा के अलावे सोन का भी जलस्तर बढ़ने लगा है. कोईलवर में सोन नदी का जलस्तर बारिश के पहले जहां 47. 40 मीटर था, अब वह बढ़ कर 48.92 मीटर हो गया है. इस तरह से सोन नदी का जलस्तर 110 सेमी तक बढ़ गया है. पुनपुन नदी का भी जलस्तर पढ़ने लगा है. नेपाल में हो रही तेज बारिश के कारण गंडक नदी उफान पर हो गई है. जिससे कई जिलों में बाढ़ का आशंका बढ़ गई है.
बागमती खतरे के निशान से उपर
मुजफ्फररपुर जिले में बागमती नदी उफान पर है. कई जगहों पर उफान के कारण कटाव भी हुआ है. वाल्मीकि नगर बराज से पानी छोड़े जाने के बाद गंडक उफान पर है. निचले इलाके में पानी घुसने का डर बना हुआ है. कटिहार में महानंदा का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इसके अलावे कोशी का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है. बिहार में कोरोना संकट के बीच बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है.