1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Apr 2020 09:00:22 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने कई राज्यों के बीच अतिरिक्त अनाज का आवंटन किया है, लेकिन ये राज्य अनाज का उठाव नहीं कर रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय उपभोक्ता और खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार और यूपी और मध्य प्रदेश के सीएम से बात कर अनाज उठाव का अनुरोध किया.
पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन माह तक 80 करोड़ उपभोक्ताओं को मुफ्त में 5-5 किलो अनाज देने का फैसला किया है. यह अनाज जो पहले से राशनकार्ड पर अनाज मिल रहा है. उसके अतिरिक्त है. इसको लेकर लाभुकों को किसी तरह का भुगतान नहीं करना है.
पासवान ने कहा कि बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश ने अभी अनाज का उठाव नहीं किया है. केंद्र सरकार चाहती है कि जितना जल्द हो सकते उपभोक्ताओं के बीच अनाज का वितरण कर दिया जाए. इसका फायदा यह होगा कि लोगों को विश्वास होगा की देश में अनाज की कोई कमी नहीं है. इन राज्यों के अनाज उठाने के बाद एफसीआई को भी सहूलियत होगी.