1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Aug 2021 01:59:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर पटना का जायजा लेने निकलें। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने पटना और आसपास के इलाकों का दौरा किया और कोरोना प्रोटोकॉल का जायजा लिया। पटना और आस-पास के इलाके के भ्रमण के बाद अनलॉक 5 को लेकर मुख्यमंत्री बड़ा फैसला ले सकते हैं।
आज एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग से पटना भ्रमण के लिए निकलें। पटना के बोरिंग रोड, राजापुल, गांधी मैदान, एक्जीविशन रोड, भट्टाचार्य रोड, कंकड़बाग, डॉक्टर्स कॉलोनी, मुन्ना चक, कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड, करबिगहिया एवं मीठापुर सहित कई इलाकों का आज सीएम ने भ्रमण किया। कोरोना के हालात को देखने के लिए आज उनका काफिला पटना के अलग-अलग जगहों के लिए रवाना हुआ। कई इलाकों का जायजा लेने के बाद सीएम आवास लौंटे।
