BHAGALPUR: प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ गयी. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है. प्रमंडलीय आयुक्त को आनन- फानन में एंबुलेस से पटना भेजा गया ह. उनके साथ डॉक्टर्स की एक टीम भी गयी है.
17 जुलाई को हुई थी संक्रमित
प्रमंडलीय आयुक्त अपने विभागीय कामकाज के दौरान ही 17 जुलाई को कोरोना संक्रमित हो गयी थी. पिछले कई दिनों से वह होम क्वॉरेंटाइन थी और उनके सरकारी आवास पर ही उनका इलाज चल रहा था. परेशानी बढञने के बाद डॉक्टरों की टीम पटना इलाज कराने का फैसला लिया.
डीएम का दिल्ली में चल रहा इलाज
बता दें भागलपुर जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जिलाधिकारी प्रणव कुमार का इलाज पहले पटना अब दिल्ली में चल रहा है. साथ ही अन्य अधिकारी और कर्मचारी का इलाज विभिन्न जगहों पर किया जा रहा है. पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी भी संक्रमित हैं. जिला प्रशासन के कर्मचारियों का भी संक्रमित होने का सिलसिला जारी है. वहीं, प्रखंड स्तर के भी ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी पॉजिटिव हो गए हैं. साथ ही कोरोना वायरस का प्रभाव जेलों में भी देखा गया है.