PATNA : बिहार में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है, हर दिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं और अब आंकड़ा 15 हजार के पास पहुंचने वाली है. वहीं मौत का आंकड़ा भी 100 के पार पहुंच गया है. लेकिन कुछ लोग अभी भी इसे लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पटना से सामने आया है.
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 102 एंबुलेंस का चालक मंगलवार की देर शाम भागकर अपने गांव पुनपुन पहुंच गया. जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी पर मौके पर टीम नहीं पहुंची.
जिसके बाद ग्रामीण युवक पर अस्पताल जाने का दबाव बनाने लगे, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे. जिसके बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया. कुछ देर बाद इसकी जानकारी होने पर पुनपुन चिकित्सा पदाधिकारी और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और युवक को एंबुलेंस से मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल भेजा. बता दें कि मंगलवार को 102 एंबुलेंस के 36 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उसी में पुनपुन का ये युवक भी शामिल था.