WEST CHAMPARAN : बिहार में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है. इन सब के बीच कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे दावे में बड़ी लापरवाही सामने आयी है. मामला बेतिया का है, जहां कोरोना संक्रमित शख्स क्वारेंटाइन को तोड़ते हुए बैंक में पैसा निकालने जा पहुंचा.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दो दिन पहले आधा दर्जन कारोबारियों, दो राजनीतिक परिवारों व प्राॅपर्टी डीलर के करीबी रहने वाला शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसे क्वारंटाइन किया गया था, वह युवक कोरेंटिन तोड़ते हुए गुरुवार को पैसा निकालने हरिवाटिका स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जा पहुंचा और पैसा निकालने के बाद वापस लौट गया.
शुक्रवार को मामला सामने के बाद बैंक को सील कर दिया गया है. वहीं बैंक मैनेजर समेत सभी कर्मचारी होम क्वारंटाइन किया गया है. युवक को जीएमसीएच में आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करा दिया गया है. बैंक को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है और सेनेटाइज किया जा रहा है. खबर के मुताबिक गुरुवार को शाखा में पहुंचे युवक ने अच्छी खासी रकम निकाली थी. उस समय तक बैंक कर्मियों को उसके संक्रमित होने की जानकारी नहीं थी. युवक बड़े कारोबारियों और राजनीतिक परिवार का करीबी है, तो ऐसे में बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों से उसकी अच्छी पहचान है और वह अक्सर बैंक जाया करता था. युवक के कोरोना संक्रमित होने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है.