गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Thu, 22 Apr 2021 10:12:19 AM IST
- फ़ोटो
BAGAHA: खबर बगहा से आ रही है जहां अनुमंडलीय अस्पताल में एक विचाराधीन कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कैदी की स्थिति बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए बेतिया ले जाया जा रहा है। लेकिन जिस एम्बुलेंस से कैदी को बेतिया स्थित जीएमसीएच ले जाया जा रहा है उस एम्बुलेंस में बैठे पुलिस कर्मियों के पास सुरक्षा संबंधी कोई साधन मौजूद नहीं है। एम्बुंलेंस का ड्राइवर सिर्फ पीपीई कीट पहना हुआ है जबकि पुलिसकर्मी संसाधनों का रोना रो रहे हैं। ऐसे में तीन घंटे का सफर वो भी कोरोना पेसेंट के साथ करने को पुलिसकर्मी विवश हैं। पुलिसकर्मियों को भी पता है कि कही तीन घंटे का यह सफर उनके लिए भारी ना पड़ जाए क्यों कि कैदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गयी है ऐसे में पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव हो सकते है यह खुद उन्हें भी मालूम है इसके बावजूद जान जोखिम में डालकर वे अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।
पुलिस कर्मियों के पास ना ही उच्च मानक के मास्क है और ना ही कोई किट। यही नहीं कोरोना पॉजिटिव हुआ कैदी से ऐम्बुलेंस में दो गज की दूरी भी नहीं बना सकते। ऐम्बुलेंस की एक सीट पर कैदी सो रहा है तो दूसरी सीट पर तीन पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे है। अपनी जान जोखिम डालकर अपना फर्ज अदा कर रहे है। इनके इसी जज्बे ने इन्हें कोरोना वॉरियर्स बना दिया है लेकिन ये तस्वीरे सरकार को भी देखनी चाहिए और इन कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा से संबंधित तमाम व्यवस्था उपलब्ध करानी चाहिए। एम्बुलेंस पर सवार पुलिसकर्मी भी बताते है कि उन्हें कोई सुविधा नहीं दी गई है। वे जान को जोखिम में डालकर अपना फर्ज निभा रहे हैं और सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं। वही अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक संजय कुमार गुप्ता भी बता रहे हैं कि कैदी कोरोना पोजेटिव है जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। जिसे इलाज के लिए बेतिया रेफर किया गया है।