DESK : कोरोना काल में मिजोरम के ऊर्जा एवं बिजली मंत्री आर लालजिरलियाना ने एक बड़ी मिसाल पेश की है. कोरोना संक्रमित मंत्री आर लालजिरलियाना हॉस्पिटल में पोछा लगाते दिखे हैं. उनका फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह चिकित्सा कर्मचारियों या अधिकारियों को शर्मिंदा करने के लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए एक उदाहरण पेश कर सकें, इसलिए ऐसा कर रहे हैं.
गौरतलब हो कि मंगलवार को मिजोरम के ऊर्जा एवं बिजली मंत्री आर लालजिरलियाना (71साल) और इनकी पत्नी लालथंगमावाई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इनके बेटे वनलालरुअतफेला राल्ते भी कोरोना पॉजिटिव हैं. इनका भी इलाज चल रहा है. ये 8 मई को संक्रमित पाए गए थे. संक्रमित पाए जाने के बाद मंत्री लालजिरलियाना होम आइसोलेशन में थे फिर बाद हॉस्पिटल में एडमिट हो गए.
मंत्री जिस हॉस्पिटल में एडमिट हैं, उसी हॉस्पिटल के फर्श पर वह पोछा लगाते दिखे हैं. लोग इनके इस कार्य को लेकर काफी सराहना कर रहे हैं. लोग बता रहे हैं कि कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ने के कारण हॉस्पिटल्स के स्टाफ और सफाईकर्मियों का काम भी बढ़ गया है. ऐसे में मंत्री ने सफ़ाईकर्मियों का दबाव कम करने की एक कोशिश की है.
मंत्री आर लालजिरलियाना ने कहा कि झाड़ू लगाना और फर्श साफ करना उनके लिए कोई नई बात नहीं है क्योंकि वह अपने घर और अन्य जगहों पर इस तरह के काम करते रहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मंत्री आर लालजिरलियाना फर्श पर पोंछा लगाने का मेरा मकसद नर्सों या डॉक्टरों को शर्मिंदा करना नहीं था, बल्कि मैं एक मिसाल कायम करके दूसरों को शिक्षित करना चाहता हूं.
मंत्री ने आगे कहा कि उन्हें दो दिनों के लिए मिनी-इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया और शुक्रवार को उन्हें कोरोना वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया. यहां वह ठीक हैं. चिकित्सा कर्मचारी और नर्स उनकी अच्छी देखभाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें मंत्री के रूप में विशेष या वीआईपी व्यवहार पसंद नहीं है. मंत्री ने मेडिकल स्टाफ और नर्सों से कोरोनोवायरस रोगियों के प्रति विनम्रता दिखाने का आग्रह किया क्योंकि उनकी अच्छी देखभाल रोगियों पर अच्छा प्रभाव डाल सकती है.