DESK: कोरोना की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कोरोना से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था। जिसके बाद आज केंद्र सरकार ने हलफनामा दाखिल किया। जिस पर आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि वैक्सीन के अलग-अलग दामों पर केंद्र क्या कर रहा है? अगर अभी भी स्थिति नेशनल इमरजेंसी नहीं है तो क्या है?
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ऑक्सीजन और वैक्सीन की सप्लाई पर भी चर्चा हुई। कोर्ट ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन सप्लाई और उपलब्धता का डाटा मांगा। साथ ही मेडिकल सुविधाएं, जरूरी दवाओं को लेकर क्या कदम उठाए गये है उसे लेकर भी जानकारी मांगी है। ऐसे में केंद्र सरकार को अब सुप्रीम कोर्ट को वैक्सीनेशन के मिशन पर भी जानकारी देनी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस सुनवाई का मतलब हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई को रोकना नहीं है हाईकोर्ट हालात को बेहतर समझ सकते हैं राष्ट्रीय मुद्दे का हमारा दखल देना जरूरी था हम राज्यों के बीच समन्वय बैठाने का काम करेंगे। मामले पर अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।