कोरोना पर अलर्ट : 3 बजे होगी केन्द्रीय मंत्री समूह की बैठक, CM केजरीवाल कर रहे हैं बैठक

कोरोना पर अलर्ट : 3 बजे होगी केन्द्रीय मंत्री समूह की बैठक, CM केजरीवाल कर रहे हैं बैठक

DELHI:कोरोना वायरस की इंडिया में इंट्री से केन्द्र सरकार एक्शन में नजर आ रही है।  दिल्ली में लगातार हाईलेवल की मीटिंगों का दौर चल रहा है। थोड़ी ही देर में केन्द्रीय मंत्री समूह की बैठक होने वाली है।वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बैठक कर रहे हैं। इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी बैठक की।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत दिल्ली के तीन बड़े अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट मौजूद थे। मीटिंग में तीनों नगर निगमों के कमिश्नर और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन भी मौजूद थे। मीटिंग के बाद हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में अब तक इस वायरस के 28 मामले सामने आ चुके हैं। इससे सावधानी ही बचाव है। हर्षवर्धन ने कहा कि जहां भी केस सामने आ रहे हैं उस पूरे इलाकों को हम चिन्हित करके वहां सेनेटाइजेशन का काम कर रहे हैं। हमने दिल्ली सरकार से कहा है कि सर्विलांस टीम में अच्छे डॉक्टर और सुविधाएं देकर उन्हें मजबूत बनाएं। एयरपोर्ट पर भी आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है।


कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के की उच्च स्तरीय बैठक खत्म होने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी है कि तीन लाख से ज्यादा N95 मास्क का इंतजाम किया गया है। दिल्ली के 25 अस्पतालों में 230 बेड का भी इंतजाम किया गया है। मेडिकल स्टाफ को आठ लाख मेडिकल किट उपलब्ध करवायी गयी हैं।