कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड एक दिन में दर्ज हुए 97,570 नए केस, मरने वालों की संख्या में भी हुआ इजाफा

कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड एक दिन में दर्ज हुए 97,570 नए केस, मरने वालों की संख्या में भी हुआ इजाफा

DESK : देश में कल कोरोना ने अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नई उचाई हासिल कर ली है. संक्रमण का आंकड़ा बड़ी तेज़ी से बढ़ रहा है. हालत ऐसे ही रहे तो जल्द ही एक दिन में 1लाख संक्रमण के केसेस आने लगेंगे. फिलहाल बीते 24 घंटे में 97 हजार से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. वहीं 1200 से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं. इन आंकड़ो को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी  किया है.  


भारत दुनिया में कोरोना संक्रमित देशों में दूसरे स्थान पर पहुंच चूका है. अब कोरोना केस और मौतों के मामले में सिर्फ अमेरिका हम से आगे है. अगर यही रफ़्तार रही तो जल्द ही हम उसे भी पीछे छोड़ने वाले है, जो किसी भी हाल में सही नहीं होगा.  


भारत में कोरोना वारयरस के मामलों की कुल संख्या 46,59,985 है, जिनमें 9,58,316 एक्टिव केस हैं और 36,24,197 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. लेकिन एक दिन में 97,570 केसेस आना स्थिति के भयावह होने के संकेत हैं.  कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में भी बड़ी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कल 1203 मौतों के साथ ही भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 77,472 हो गया.