गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Thu, 15 Apr 2021 12:56:38 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : हर पल बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए तमाम राजनीतिक दलों के कार्यालय में गतिविधियां सीमित कर दी गई है. आरजेडी कार्यालय में पहले ही तालाबंदी की जा चुकी है. बीजेपी कार्यालय में भी चुनिंदा लोगों को जाने की इजाजत है. लेकिन जेडीयू कार्यालय में इस सबके पीछे लगातार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह बैठक कर रहे थे. आरसीपी सिंह का मिशन संगठन लगातार जारी था. लेकिन अब उनके इस अभियान का रास्ता भी कोरोना ने रोक लिया है.
कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए जनता दल युनाइटेड के प्रदेश कार्यालय को फिलहाल बंद करने का एलान किया गया है. पार्टी सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के वीरचंद पटेल स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय को 20 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. हालांकि ये भी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि इसे और भी आगे बढ़ाया जा सकता है. कोरोना के हालात की समीक्षा के बाद पार्टी आगे का फैसला लेगी.
गौरतलब हो कि 10 अप्रैल को ही आरजेडी ने अपने दफ्तर को बंद करने का निर्णय ले लिया था. बिहार और खासकर राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने अनिश्चित काल के लिए प्रदेश कार्यालय को बंद करने का एलान कर दिया है. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यालय को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. पार्टी नेतृत्व के इस बड़े फैसले के बाद राज्य कार्यालय में आम कार्यकर्ताओं और नेताओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.
राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने आगे कहा कि "कोरोना वायरस जैसी भयवाह बीमारी मानव जाति पर संकट है. ऐसे में पार्टी ने अपना दफ्तर बंद करने का फैसला लिया है. पार्टी दफ्तर में सिर्फ पार्टी के पदाधिकारी ही आ सकेंगे, लेकिन उन्हें भी अल्टरनेट दिनों में ही आना होगा. बिना वजह पार्टी ऑफिस आने की इजाजत किसी को नहीं होगी."