1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 May 2021 09:05:13 AM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना की दूसरी लहर दिन प्रतिदिन और खतरनाक होती जा रही है. नए संक्रमितों के मिलने के मामले में भारत ने दुनिया के सभी देशों को काफी पीछे छोड़ दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को रिकॉर्ड 4 लाख 1 हजार 911 नए संक्रमितों की पहचान हुई.
यही नहीं, यह आंकड़ा सबसे ज्यादा संक्रमित अमेरिका में मिले नए मरीजों से सात गुना है. वहां शुक्रवार को 58,700 केस आए. पूरी दुनिया में 8.66 लाख नए मरीजों की पहचान हुई है. इनमें से लगभग आधे (46%) भारत में ही पाए गए. वहीं, मौत के आंकड़ों की बात करें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में हो रही हैं. बीते दिन यहां कोरोना से 3,521 लोगों की जान गई. यह भी एक रिकॉर्ड है. सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुईं, जहां 828 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.
हालांकि इस बीच थोड़ी राहत की खबर यह रही कि बीते 24 घंटे में कोरोना से लगभग 2.98 लाख मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए. इसके साथ ही अबतक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1.56 करोड़ के पार हो गई है.