कोरोना ने क्रैश कराया मार्केट, मिनटों में डूब गए 8 लाख करोड़

1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Mar 2020 10:17:38 AM IST

कोरोना ने क्रैश कराया मार्केट, मिनटों में डूब गए 8 लाख करोड़

- फ़ोटो

MUMBAI : कोरोना के कहर ने शेयर बाजार की कमर तोड़ कर रख दी है. कोरोना के खौफ से शेयर मार्केट क्रैश हो गया है. शुक्रवार को शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ था. लेकिन आज मार्केट खोलते के साथ ही जबरदस्त गिरावट देखी गई. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक कोरोना ने 15 मिनट के दौरान निवेशकों का आठ लाख करोड़ रुपए डूबो दिया.


 शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. बाजार खुलने के 15 मिनट बाद सेंसेक्स 2433 अंकों की भारी गिरावट के साथ 27400 के आसपास ट्रेंड कर रहा था जबकि निफ्टी में 693 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई है. बाजार में ये शुरुआती गिरावट है

 पिछले हफ्ते चार दिनों तक शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन शुक्रवार को मार्केट में जबरदस्त उछाल दर्ज हुआ था. जिसके बाद सेंसेक्स 1627 अंक और निफ्टी 486 अंक चढ़कर बंद हुआ था. लेकिन आज बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिर गया है. बता दें कि जनता कर्फ्यू के बाद बाजार में दहशत फैल गई है.