कोरोना ने बिगाड़ा BPSC का कैलेंडर, जुलाई में आएगा 64वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट

कोरोना ने बिगाड़ा BPSC का कैलेंडर, जुलाई में आएगा 64वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट

PATNA : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण किए गए लॉकडाउन  ने बीपीएससी की वार्षिक परीक्षा और रिजल्ट का कैलेंडर बिगाड़ दिया है. जिसका असर बीपीएससी की सभी निर्धारित परीक्षाओं के आयोजन और रिजल्ट पर पड़ रहा है.

65वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा अब अगस्त से पहले होने की संभावना नहीं है. बीपीएससी के जारी कैलेंडर में यह परीक्षा जून में होनी थी. लेकिन अभी मुख्य परीक्षा का आवेदन ही लिया जा रहा है. 

 वहीं 64वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी अप्रैल में ही आना था. इंटरव्यू मई और फाइनल रिजल्ट जुलाई में आना था पर. लेकिन कोरोना संकट के कारण अब मुख्य परीक्षा का रिजल्ट ही जुलाई में आएगा. वहीं 66वीं संयुक्त बीपीएससी परीक्षा का नोटिफिकेशन जून के प्रथम सप्ताह में निर्धारित है, लेकिन इस पर भी संशय है.